हिसार, 2 जून (हि.स.)। ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग द्वारा हिसार रेलवे स्टेशन पर ‘नशा मुक्ति एवं चरित्र निर्माण’ अध्यात्मिक प्रदर्शन लगाई गई। इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन रेलवे के एडीएमओ डा. विनीत कुमार ने किया। उनके साथ स्टेशन सुपरिंटेंडेंट निहाल सिंह, सीएचआई रंजन गुप्ता, फार्मेसिस्ट अमर सिंह, थाना अधिकारी आरपीएफ बीरबल यादव, सब इंस्पेक्टर आरपीएफ सोनिया देवी, कांस्टेबल उमेद सिंह उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसी बीच सीआरएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने व्यसन से कैसे शारीरिक, मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में बर्बादी हो रही है, उस पर एक नाटिका प्रस्तुत की। इसका मार्मिक दृश्य को दर्शकों के भारी समूह ने महसूस किया और नशा न करने का सबक सीखा।

प्रदर्शनी का संचालन राजयोगिनी बीके अनीता, बीके वंदना, डॉ. रामप्रकाश गलहोत्रा, डा राजेंद्र विरमानी ने किया जबकि बीके महेश, बीके प्रमोद, सुनील, हेमंत, हिमांशु, जय भगवान, सुदेश, मंजू, शिल्पा इस सेवा कार्य में सहयोगी बने। विशेषकर रेलवे के बीकानेर मंडल एवं हिसार के अधिकारियों ने स्थान एवं कीमती समय दे कर इस जन कल्याण कार्य में सहयोग दिया। इस प्रदर्शनी का असंख्य लोगों ने अवलोकन किया और प्रदर्शनी में रखे गए एक अनोखे दान पात्र में कोई न कोई बुराई छोड़ने का दृढ़ संकल्प कागज पर लिख कर उसमें डाला।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/दधिबल

Updated On 2 Jun 2023 7:52 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story