कठुआ, 02 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा कठुआ शहर के वार्ड नंबर 6 में खुलने वाले विशाल मेगा मार्ट की इमारत को ध्वस्त किए जाने को लेकर कठुआ शहर में कड़ा विरोध हुआ। प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में शहरवासियों ने दुकानें बंद कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग कालीबाड़ी में भी 3 घंटे यातायात विरुद्ध कर जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

शुक्रवार कि सुबह जैसे लोगों की नींद खुली तो देखा कि कठुआ के मुख्य शहीदी चौक, कैप्टन सुनिल चौधरी चौक, अंबेडकर ब्रिज सहित आसपास के इलाकों में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई। जिसके बाद लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। सुबह तड़के जिला प्रशासन ने वार्ड नंबर 6 में बने विशाल मेगा मार्ट इमारत के उद्घाटन से पहले ही इमारत को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से पूर्व जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इमारत की ओर जाने वाले तमाम रास्तों पर पुलिस द्वारा वेरीगेटिंग कर दी गई। जिसकी वजह से सुबह अपने काम रोजगार व स्कूलों में जाने वाले बच्चों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान इमारत मालिक और उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन से इमारत को ध्वस्त करने की ऑर्डर कॉपी मांगी। जिसमें नगर परिषद कठुआ के सीईओ और तहसीलदार मुख्यालय इमारत को गिराने के आदेश की कॉपी को दिखाने में विफल रहे। जिसके बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों का रोष और तेज हो गया। इसी बीच सीईओ के साथ स्थानीय लोगों की नोकझोंक हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने सीईओ कठुआ को सुरक्षित निकाल वहां से ले गए। इमारत मालिक ने बताया कि पिछले 4 साल से इमारत का काम चल रहा था तब किसी भी विभाग ने आकर उन्हें नहीं रोका। वही जब इमारत बनकर तैयार हो गई और इस इमारत को विशाल मेगा मार्ट नामक एक निजी कंपनी को सौंपा गया, उसके बाद चोरी छुपे रात के अंधेरे में जिला प्रशासन ने इमारत को गिरा दिया। उन्होंने कहा कि इमारत गिराने से पहले उन्हें कोई भी नोटिस नहीं दिया गया और ना ही उनके किसी सदस्य के साइन करवाए गए। इमारत ध्वस्त करने के बाद शहरवासियों में एकजुटता दिखी। पूरे शहर को बंद कर दिया गया, कठुआ के मुखर्जी चौक पर शहरवासियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और कुछ प्रदर्शनकारी जिला सचिवालय की ओर बढ़े। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग कालीबड़ी में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। धरने प्रदर्शन में भाजपा से पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, जिला विकास परिषद के उपाध्यक्ष, भाजपा के जिला अध्यक्ष, भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं सहित अन्य पार्टीयों के नेता भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला उपायुक्त के तबादले की मांग की। करीब 3 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा हालांकि एसएसपी कठुआ मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया लेकिन उनकी एक नहीं चली। प्रदर्शनकारियों की एक ही मांग थी कि जिला उपायुक्त को मौके पर बुलाया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। प्रदर्शन के करीब तीन घंटे के बाद डीसी कठुआ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्यालय में बैठकर इस मामले को सुलझाने की बात रखी। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रदर्शनकारियों को हटाया गए और यातायात को सुचारू किया गया। फिलहाल जिला उपायुक्त की ओर से कोई भी उचित आश्वासन नहीं मिला। जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को फिर से उग्र प्रदर्शन का ऐलान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Updated On 2 Jun 2023 7:38 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story