कठुआ, 02 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा शहर के बीचोबीच बने विशाल मेगा मार्ट की इमारत को ध्वस्त करने के विरोध में नगर परिषद कठुआ के अध्यक्ष सहित पार्षदों ने सीईओ नप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नगर परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया और सीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की।

शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा इमारत ध्वस्त करने के बाद नगर परिषद कठुआ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के साथ पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़ दिया और सीओ की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए। नप प्रधान का कहना था कि नगर परिषद कठुआ के सीईओ मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते कल भी सीईओ ने नगर परिषद कठुआ के 20 सफाई कर्मचारियों को हटा दिया जबकि बरसात का मौसम आ चुका है और शहर में नालियां कचरे से बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इस बरसात के मौसम में 20 कर्मचारियों को हटाना गलत है लेकिन सीओ ने अपनी मनमर्जी कर 20 सफाई कर्मचारियों को भी हटा दिया है। अध्यक्ष ने बताया कि बीते कल नगर परिषद के सभी पार्षदों की एक बैठक हुई जिसमें वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 10 तक के सभी क्षेत्र को पुराना कठुआ शहर घोषित किया गया। और एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें सभी पार्षदों ने मोहर लगाई कि एक नंबर वार्ड़ से लेकर 10 नंबर वार्ड़ की किसी भी इमारत को छेड़ा नहीं जाएगा लेकिन उसके बावजूद भी रातो रात जिला प्रशासन ने शहर के वार्ड नंबर 6 में बनी इमारत को गिरा दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ एलजी सरकार पंचायती राज और नगर परिषदों को सशक्त करने की बात करती है, लेकिन यह मात्र कागजों तक ही सीमित है। हकीकत देखी जाए तो जनता द्वारा चुने गए नुमाइंदों की एक नहीं चलती है। नगर परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों ने कार्यालय में ताला जड़कर सीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जब तक सीईओ कठुआ को निलंबित नहीं किया गया तब तक कार्यालय का ताला बंद रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

Updated On 2 Jun 2023 7:38 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story