सांबा, 2 जून (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोश के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसी हुई है। इसी के चलते एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई जघन्य आपराधिक मामलों में शामिल कट्टर अपराधी रंजू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हार्डकोर अपराधी की पहचान रंजू चौधरी उर्फ रंजू पुत्र स्वर्गीय कुलदीप सिंह निवासी कथार कोठे तहसील अरनिया जिला जम्मू के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार रंजू एक कट्टर अपराधी है, जो हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, ड्रग पेडलिंग, आपराधिक धमकी और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल है। इसपर पूर्व में विभिन्न पुलिस थानों में केस दर्ज है। आरोपी एफआईआर नंबर 11/2020 यू / एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाने रामगढ़ में दर्ज, केस एफआईआर नंबर 19/2022 यू/एस 307/353/382/34 आईपीसी 4/25 आर्म्स एक्ट थाने रामगढ़, केस एफआईआर नंबर 50/2020 यू/एस 341 /323/506/34 आईपीसी पी/एस अरनिया और केस एफआईआर नंबर 12/2023 यू/एस 4/25 आर्म्स एक्ट पी/एस अर्निया में नामजद है। हाल ही में रामगढ़ में रंजू ने अन्य अपराधियों के साथ मिलकर एक दुकानदार की पीठ में चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास किया था। थाना रामगढ़ में आईपीसी की धारा 307/451/323/504/34 के तहत प्राथमिकी संख्या 29/2023 का मामला दर्ज है, मुख्य आरोपी रंजू को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोश ने कहा कि पुलिस सांबा जिले में सक्रिय भूमिका निभा रही है और कट्टर अपराधियों व तस्करों को पकड़ने और उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करने में एक के बाद एक सफलता हासिल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान

Updated On 2 Jun 2023 7:38 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story