कोतमा विधायक ने घायलों को पहुंचाया चिकित्सालय

अनूपपुर, 30 मई (हि.स.)। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत केवई नदी के पास सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें 108 वाहन व कोतमा विधायक की मदद से घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत गंभीर होने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार- मंगलवार की रात कार क्रमांक एमपी 65 सी 5566 से चंद्रिका निवासी धनौली, राजेश सारथी निवासी बैकुंठपुर, रेवाराम निवासी धनौली, रामनगर से कोतमा आ रहें थे। तभी केवई नदी के पास चालक को मोड़ समझ में न आने पर कार अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी। हादसे में कार के अंदर बैठें तीनों लोगों को गंभीर चोट आई। इसी दौरान वहां से कोतमा विधायक सुनील सराफ निकल रहे थे। घटना देख कर उन्होंने घायलों की तत्काल मदद करते हुए उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/नेहा

Updated On 30 May 2023 1:05 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story