कोलकाता, 30 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के इंटाली इलाके में एक किराना दुकान की गोदाम में लगी आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया हैं। कोलकाता पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि 11 / 2 ए क्रिस्टोफर रोड में स्थित गोदाम में रात 2:30 बजे के करीब आग लगी। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियों को करीब तीन घंटे तक मशक्कत करना पड़ा इसके बाद सुबह 5:30 बजे के करीब आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया । घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन पता चला है कि शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग में जलकर लाखों के सामान खाक हो गए हैं। गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान मौजूद थे जिसकी वजह से आग तेजी से आसपास फैल रही थी इसलिए कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। यहां आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। गोदाम में अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त थी या नहीं इसकी जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Updated On 30 May 2023 12:40 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story