कोलकाता, 30 मई (हि.स.)। राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के मुताबिक संजय कृष्ण भद्र ऊर्फ कालीघाट वाले काकू सुबह 11:00 बजे के करीब केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंच गए हैं। मंगलवार सुबह 11:03 बजे वह ईडी दफ्तर पहुंचे जहां उनसे पूछताछ शुरू हुई है। यह पहली बार है जब वह ईडी के दफ्तर में पहुंचे हैं। इसके पहले सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी। यहां पहुंचने के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपको डर लग रहा है तब उन्होंने कहा कि मेरे आत्मविश्वास को परखना है तो जब मैं बाहर निकलूंगा तो देख लीजिएगा।

इसके पहले उनके घर ईडी ने छापेमारी की थी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे जिसमें कई करोड़ की संपत्ति भी शामिल है। काकू के घर से तीन कंपनियों के दस्तावेज मिले थे जिसके डिरेक्टर और अकाउंटेंट से भी पूछताछ हो चुकी है। उन लोगों ने अपने बयान में बताया है कि सबकुछ काकू मैनेज किया करते थे इसलिए उनसे पूछताछ बेहद महत्वपूर्ण है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Updated On 30 May 2023 12:40 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story