-श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस

ऋषिकेश, 30 मई (हि.स.)। गंगा दशहरा पर्व पर देवभूमि ऋषिकेश में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।देशभर से पहुंचे, श्रद्धालुओं ने हर हर गंगा के उद्घोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस त्रिवेणी घाट से लेकर लक्ष्मण झूला तक सभी घाटों के चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

मंंगलवार को गंगा दशहरे के पावन पर्व के मौके पर ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और जरुरतमंदों को दान कर पुण्य भी कमाया। त्रिवेणी घाट में अलसुबह से ही स्थानीय श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचने लगे थे।

वर्तमान में चारधाम यात्रा को लेकर अन्य प्रांत से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आए हुए हैं।श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद गंगा में डुबकी लगाई। नजदीकी क्षेत्र मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थाटन के लिए पहुंचे थे। सभी क्षेत्रों में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। सुबह 10 बजे के करीब हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में ऋषिकेश भी घूमने आए। इस कारण यहां मंगलवार को ज्यादा भीड़ बढ़ गई।

गंगा दशहरा पर दान पुण्य का भी काफी महत्व है। घाटों पर तीर्थ पुरोहित श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करा रहे हैं। यहां गरीबों को विभिन्न संस्थाओं की ओर से भोजन प्रसाद वितरित किया गया। यातायात पुलिस की ओर से भारी मालवाहक वाहनों को सुबह पांच बजे से रात्रि दस बजे तक नगर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। सिर्फ यात्रा वाहनों को ही मुख्य मार्ग से यात्रा मार्ग पर जाने की अनुमति थी।

ऋषिकेश आने वाले हरिद्वार बाईपास मार्ग, नीलकंठ बाईपास मार्ग, नटराज चौक, तपोवन, भद्रकाली मार्ग सभी में यातायात धीमी गति से संचालित हुआ। नगर कोतवाल प्रभारी खुशीराम पांडे के नेतृत्व में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी घाटों के चप्पे-चप्पे पर जहां पुलिस बल इलाज किया गया था वही जल पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तैनात की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज

Updated On 30 May 2023 12:09 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story