गुवाहाटी, 29 मई (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला में सोमवार को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। शहर के गोपाल बोडो सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कामरूप (मेट्रो) जिला समिति के तत्वावधान में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम मासिक धर्म से जुड़े अंधविश्वासों को मिटाने और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान असम के मिशन निर्देशक डॉ एमएस लक्ष्मी प्रिया ने छात्रों को मासिक धर्म के अंधविश्वास से बचने और मासिक धर्म चक्र के दौरान स्वच्छता का पालन करने और अपने स्कूल के दिनों से भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस जागरूकता बैठक में मिशन निदेशक डॉ. प्रिया, स्वास्थ्य सेवा संयुक्त निदेशक,( कामरूप मेट्रो) डॉ. कंदर्प कुमार दास, अनुमंडलीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( कामरूप मेट्रो जिला) डॉ. शांतिमयी शर्मा बरुवा, गोपाल बोडो सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य इंद्राणी तालुकदार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम के राज्य, जिला और क्षेत्रीय अधिकारी उपास्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/अरविंद

Updated On 29 May 2023 10:00 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story