मालदा, 29 मई (हि.स.)। दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी नवादा 70वीं वाहिनी के जवानों ने नकली भारतीय मुद्रा में एक लाख रुपये जब्त किए। बीएसएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार रविवार रात सीमा चौकी नवादा के जवानों ने तारबंदी के उस पार कुछ तस्करों की हरकत को देखा जो धीरे-धीरे तारबंदी के नजदीक आ रहे थे। जवानों ने तस्करों को ललकारा और रुकने को कहा। लेकिन तस्कर, जवानों को अपनी तरफ आते देख अंधेरे और ऊंची झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। जवानों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की तलाशी ली तो वहां से एक पैकेट बरामद किया जिसमें एक लाख रूपये के भारतीय नकली नोट थे। ये सभी नोट 500 के थे। बताया गया है कि जब्त भारतीय नकली मुद्रा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये कालियाचक थाना के अधीन पुलिस चौकी गुलापगंज को सौंप दिया गया।

70वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि तस्कर मौसम का फायदा उठाते हुए सीमा तारबंदी के ऊपर से विभिन्न प्रकार के हल्के प्रतिबंधित सामान को फेंकने की कोशिश करते हैं लेकिन बीएसएफ जवान उनके मंसूबों को नेस्तनाबूद कर देते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /गंगा/प्रभात

Updated On 29 May 2023 9:39 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story