-फायर सर्विस कर्मियों ने हटाकर यातायात कर किया सुचारु

गोपेश्वर, 29 मई (हि.स.)। चमोली जिले में हो रही तेज आंधी के कारण चारधाम यात्रा मार्ग का चमोली-चोपता-केदारनाथ मोटर मार्ग पर सोमवार शाम को तेज आंधी के कारण सुभाषनगर के पास एक पेड़ गिर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर फायर सर्विस के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर हटाया गया। पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़े दो वाहन भी इसके अंदर फंस गये थे।

सोमवार को अपराह्न बाद तेज आंधी के कारण चमोली-चोपता-केदारनाथ हाइवे पर सुभाषनगर के पास एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से दो वाहन भी इसके बीच फंस गये थे। फायर स्टेशन गोपेश्वर से फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वुडन कटर उपकरणों की सहायता से पेड़ की टहनियों काट कर गाड़ी को सुरक्षित निकाला। संपूर्ण वृक्ष को वुडन कटर की सहायता से काटकर वहां से हटाया गया। फायर सर्विस यूनिट ने कड़ी मेहनत के बाद यातायात को सुचारु किया।

फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम फायर सर्विस चालक नरेश सिंह, फायरमैन योगेन्द्र ड़ोभाल, फायरमैन राजेंद्र सिंह, फायरमैन प्रवीण उनियाल, फायरमैन उमेश चौधरी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

Updated On 29 May 2023 7:22 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story