कोलकाता, 29 मई (हि.स.)। राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी को लंबे समय बाद ऐसा हुआ है जब उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में लाया गया है। इसके पहले उन्हें वर्चुअल जरिए से पेश किया जा रहा था। भ्रष्टाचार मामले में एक्ट्रेस-मॉडल अर्पिता को गिरफ्तार हुए करीब 10 महीने हो चुके हैं। सोमवार सुबह उसे कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले अर्पिता को पिछले साल अगस्त में कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद से उन्हें सुरक्षा कारणों से वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया।

अर्पिता से आज एक बार फिर पूछा गया कि उनके फ्लैट में बरामद रुपये किसके हैं तब उसने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

हालांकि इससे पहले उन्होंने कई बार कहा है कि फ्लैट से बरामद रुपये उनके नहीं हैं। इससे पहले 14 मार्च को अर्पिता को बैंकशाल कोर्ट में वर्चुअल जरिए से पेश किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भर्ती भ्रष्टाचार की जांच करते हुए अर्पिता के दो फ्लैटों से करीब 49 करोड़ रुपये बरामद किए थे। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

Updated On 29 May 2023 3:37 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story