नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। दिल्ली सरकार की सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की मंत्री आतिशी ने रविवार को बताया कि नरवाना रोड के पहले फेज में सौंदर्यीकरण का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है और पूरा स्ट्रेच बेहद शानदार दिख रहा है। इससे आस-पास के लोग इससे बेहद खुश हैं। अब दूसरे फेज का काम पूरा हो जाएगा तो पूरे स्ट्रेच को शानदार स्वरूप मिलेगा और ये सड़क पटपड़गंज की विशिष्ट पहचान बनेगी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि सड़क के री-डिजाइन के बाद सड़क के आस-पास हरियाली काफी बढ़ जाएगी। सड़क की एक इंच जमीन भी खाली नहीं होगी, जहां पर घास न लगी हो। इससे सड़क पर धूल से होने वाले प्रदूषण की समस्या खत्म होगी। अभी सड़कों पर धूल उड़ने की समस्या से लोगों को समस्या होती है। सड़क के किनारे खाली जमीन पर ग्रीन बेल्ट या घास लगाई जाएगी, ताकि हरियाली की वजह से सड़कें खूबसूरत दिखें और धूल से होने वाला प्रदूषण खत्म किया जा सके।

सड़क सौंदर्यीकरण योजना के तहत सड़कों पर ये सुविधाएं की जा रही हैं विकसित

सड़कों के किनारे फुटपाथ पर लगाई जाएंगी रंग-बिरंगी टाइलें, लोगों की आवाजाही बनेगी सुविधाजनक।

-पेड़-पौधे लगाकर ग्रीन एरिया किया जाएगा विकसित।

-लोगों के बैठे के लिए तैयार किए जाएंगे शानदार ओपन सिटिंग एरिया।

-डिज़ाइनर एलईडी लाइटों से रात को जगमगाएगी सड़कें।

-लोगों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे जन-सुविधा केंद्र।

-सैंड स्टोन आर्टवर्क से बढ़ेगी सड़कों की खूबसूरती।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/जितेंद्र

Updated On 28 May 2023 8:02 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story