फतेहाबाद, 27 मई (हि.स.)। फतेहाबाद जिले में शनिवार अलसुबह जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। वहीं, बारिश से पहले आए तेज तूफान ने जमकर तबाही मचाई। तूफान के कारण जहां सड़कों पर पेड़ गिरने से रास्ते अवरूद्ध हो गए, वहीं अनेक स्थानों पर बिजली के पोल टूट गए, जिससे ट्रांसफार्मर जमीन पर आ गिरे। ट्रांसफार्मरों व बिजली केबलों के टूटने से कई स्थानों पर बिजली सप्लाई घंटों ठप्प रही।

पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से शनिवार अलसुबह फतेहाबाद जिले में पहले तो तेज तूफान आया। काफी देर तक चली तेज हवाओं से रात को जहां लोगों की घरों की छतों पर रखा सामान उड़ गया, वहीं पेड़ व बिजली के खंबे भी टूट कर गिर गए। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। कई घंटे हुई बारिश के कारण शहरों की सड़कों व गलियों में जलभराव हो गया। बारिश से शनिवार सुबह जहां मौसम में ठंडक रही वहीं जैसे-जैसे दोपहर हुई सूर्य की किरणों के चलते उमस-सी महसूस होने लगी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नौतपा में एक-दो दिन अभी गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन जून में एक बार फिर तापमान बढ़ेगा। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार बार-बार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश एक साथ होने के बजाय थोड़े-थोड़ अंतराल पर हो रही है। इससे तापमान नहीं बढ़ रहा। मई माह में अब तक केवल 10 दिन ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 31 मई तक भीषण गर्मी से राहत रहेगी लेकिन उसके बाद एक बार फिर तापमान बढ़ेगा। शनिवार को फतेहाबाद में 24, भट्टू में 25, टोहाना में 18, भूना में 15, कुलां में 11, जाखल में 8 व रतिया में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र

Updated On 27 May 2023 3:38 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story