-फायर सर्विस के जवानों ने पहुंचकर हटाया पेड़, डेढ़ सौ से अधिक वाहनों को कराया गंतव्य के लिए प्रस्थान

गोपेश्वर, 27 मई (हि.स.)। चमोली जिले के गोपेश्वर-चोतप-केदारनाथ हाइवे पर शनिवार को मंडल से चार किलोमीटर आगे चोपता मार्ग पर तेज अंधड़ के कारण तीन पेड़ गिर गये थे, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया था।

मार्ग अवरुद्ध होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाले यात्रियों के डेढ़ सौ से अधिक वाहन यहां फंस गये थे। इसकी सूचना जब फायर स्टेशन गोपेश्वर को मिली तो फायर स्टेशन से प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। टीम के चार घंटे के अथक प्रयास के बाद पेड़ों को कट्टर की सहायता से तीनों पेड़ों को काट कर यातायात को सुचारु किया। यात्रा सीजन के दृष्टिगत लगभग 150 वाहन फंस गये थे, जिन्हें मार्ग खोलने के बाद उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।

इस टीम में प्रभारी लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी, नरेश सिंह, योगेन्द्र ड़ोभाल, विपिन सिंह, योगेश सिंह आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

Updated On 27 May 2023 3:34 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story