गोपेश्वर, 27 मई (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के भूगोल परिषद की ओर से शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इसमें चार्ट, निबंध, क्विज, भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल थे। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

महाविद्यालय कर्णप्रयाग में भूगोल परिषद की ओर से आयोजित चार्ट प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम, शिवानी द्वितीय, अमित प्रकाश तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में मनीष प्रथम, अमित प्रकाश द्वितीय, रीना तृतीय, क्विज प्रतियोगिता अंजली प्रथम, सोनम द्वितीय, अजय तृतीय,इमॉडल प्रतियोगिता मे रवीन्द्र प्रथम, सुरेन्द्र द्वितीय, प्रभात तृतीय रहे। जबकि भाषण प्रतियोगिता मे अंकित प्रथम, मनीष द्वितीय और किरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. भारती सिंघल ने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा के लिए इस तरह के विभागीय कार्यक्रम महत्वपूर्ण होते है। डॉ. आरसी भट्ट ने कहा कि विषय के प्रति रुचि, विषय में हुई नयी खोज, शोध कार्य और नयी-नयी जानकारी के लिए भूगोल विभाग में इस तरह प्रतियोगिताओं का आयोजन महत्वपूर्ण होता है।

डॉ. तौफिक अहमद ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से विषय अधिक रुचिपूर्ण होता है। डॉ. नेहा तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए इस तरफ प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

इस मौके पर भूगोल विभाग प्रभारी डॉ. तौफिक अहमद, डॉ. आरसी भट्ट डॉ. नेहा तिवारी पांडेय, शुभम रावत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

Updated On 27 May 2023 3:30 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story