✕
कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त, पति-पत्नी की मौत
By Agency FeedPublished on 27 May 2023 9:40 AM GMT

x
-कार सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे खाई में गिरी
नई टिहरी, 27 मई (हि.स.)। आज सुबह गजा तहसील के अंतर्गत गजा-खाड़ी मार्ग पर सड़क से नीचे लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार गजा से 2 किमी खाड़ी की ओर बंगुपानी के पास एक वैगन आर कार सड़क से नीचे करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना में प्रीतम सिंह उर्फ पृथा (52) पुत्र मोर सिंह और भरोसी देवी (40) पत्नी प्रीतम सिंह निवासी भलियाल पानी गजा के रहने वालों की मौत हुई है। पुलिस व एसडीआरएफ ने सूचना पर पहुंचकर दोनों शवों को बरामद कर अस्पताल भेज दिया है। घटना से गजा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/रामानुज

Agency Feed
Next Story