भोपाल, 27 मई (हि.स.)। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोधी समाज की प्रमुख मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। मीडिया को जारी किए गए इस पत्र में सबसे प्रमुख मांग रानी अवंती बाई के बलिदान स्थल पर अवंती बाई लोक के निर्माण के संबंध में है।

उमा भारती ने शनिवार को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री को उनके शाहपुर दौरे की याद दिलाते हुए कहा है कि बीते 22 मार्च को रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर मैं उनकी बलिदान स्थली डिंडौरी जिले के शाहपुर गई थी। वहां आपकी सहमति से मैंने रानी अवंतीबाई के बलिदान स्मारक के समीप एक पारदर्शी संग्रहालय बनाने की घोषणा की थी। उमा भारती ने पत्र में लिखा है कि मुझे लोधी समाज के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक पत्र मिला है, जिसमें रानी अवंतीबाई लोक के निर्माण, लोधी समाज कल्याण बोर्ड के गठन, भोपाल में समाज के लिए एक भवन जैसी मांगें रखी हैं। उमा भारती ने पत्र के अंत में लिखा है कि मैं लोधी समाज के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पत्र को आपको भेज रही हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

Updated On 27 May 2023 2:29 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story