✕
गोड्डा , 27 मई (हि.स.)। एसपी नाथू सिंह मीणा ने तीन एसआई का तबादला किया है। दो को थानेदारी मिली है, जबकि एक से थानेदारी छीन ली गईं। इस संबंध में एसपी ने आदेश जारी कर दिया। महगामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को टाउन थाना भेज दिया गया है। पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार को महगामा थाना की जिम्मेदारी दी गई है। टाउन थाना में तैनात गौतम कश्यप को पथरगामा थाने की नई जिम्मेदरी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र प्रकाश

Agency Feed
Next Story