✕
राजगढ़ःयुवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले पर केस दर्ज
By Agency FeedPublished on 27 May 2023 6:14 AM GMT

x
राजगढ़,27 मई (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चतरुखेड़ी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने गांव के ही युवक पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार ग्राम चतरुखेड़ी निवासी 19 वर्षीय युवती ने बताया कि गांव का अजहर पुत्र रोशन खान उसके अश्लील वीडियो वायरल करने और विरोध पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 354(ग), 506, 67, 67ए आइटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

Agency Feed
Next Story