दौसा (राजस्थान), 27 मई (हि.स.)। दौसा जिले से शुक्रवार रात को गुजर रही सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के एक एसी डिब्बे में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को रोककर इस डिब्बे की जांच की गई। जांच में यह सूचना झूठी निकली। जीआरपी ने यह अफवाह फैलाने वाले युवक को हिरासत में लिया है। युवक मानसिक रूप से दिव्यांग है। यह जानकारी बांदीकुई जीआरपी थाना अधिकारी नेतराम ने दी।

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि अजमेर जा रही सियालदाह एक्सप्रेस के एक एसी कोच में बम रखा हुआ है। ट्रेन बांदीकुई जंक्शन से कुछ दूर थी। ठहराव नहीं होने के बावजूद इस ट्रेन को रात करीब 10.30 बजे इस जंक्शन पर रुकवा कर जांच की गई।

बांदीकुई जीआरपी थाना अधिकारी नेतराम ने कहा कि आरोपित युवक अनधिकृत रूप से इस कोच में चढ़ गया था। कोच के यात्रियों ने उसे उतारने की कोशिश की तो कोच में बम रखे होने की अफवाह फैला दी थी। यह ट्रेन रात करीब 11ः45 जयपुर पहुंची। वहां दोबारा ट्रेन की जांच की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ चरणसिंह/मुकुंद

Updated On 27 May 2023 11:01 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story