✕
इंदौरः गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आज से दो दिनी टेबल टेनिस स्पर्धा
By Agency FeedPublished on 27 May 2023 4:03 AM GMT

x
इंदौर, 27 मई (हि.स.)। इंदौर के गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन व नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में टेबल टेनिस संगठन इंदौर द्वारा आज (शनिवार) से दो दिवसीय टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
संगठन के जिला सचिव नीलेश वेद ने बताया कि स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 15 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां अभय प्रशाल में प्रशांत व्यास अथवा नवीन सोनी को आज दोपहर 12.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Agency Feed
Next Story