भोपाल, 27 मई (हि.स.)। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा भोपाल के गोविन्दपुरा आईटीआई में आज (शनिवार) से तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में जिले के 18 से 38 वर्ष के 10वीं, 12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई डिप्लोमा, पीएमकेव्हीवाय, डीडीयूकेजीकेवाय, यूपीकेव्हीएम एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी मैकेनिकल इंजीनियर, एचआर एक्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप ऑफिसर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सीएनसी ऑपरेटर, डाटा एन्ट्री आपरेटर, टेलीकॉलर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, क्वॉलटी चेकर, सेल्समेन ऑपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, कैश ऑफिसर आदि पदों के लिए मेगा जॉब फेयर में भाग ले सकेंगे। इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ आईटीआई गोविन्दपुरा में उपस्थित हो सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Updated On 27 May 2023 9:33 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story