- चार दिवसीय प्रतियोगिता में ग्रीकोरोमन, फ्री स्टाइल के साथ ही महिला वर्ग में होंगे मुकाबले

वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शनिवार से कुश्ती के मुख्य मुकाबले आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट एक्टीविटी सेंटर में आयोजित होंगे। 30 अलग-अलग भार वर्गों में पूरे चार दिन छात्र पहलवान ग्रीकोरोमन, फ्री स्टाइल में दमखम दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश खेल विभाग के समन्वय से भारतीय खेल प्राधिकरण की देखरेख में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 एवं 125 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित हैं।

इसी प्रकार ग्रीकोरोमन के मुकाबले 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 एवं 130 किलोग्राम भार वर्ग में होंगे। जबकि महिला वर्ग के मुकाबले 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित है। भारतीय खेल प्राधिकरण के अफसरों के अनुसार शनिवार को सुबह 9.30 से दोपहर एक बजे तक फ्री स्टाइल में 57, 70, 79 और 97 किलोग्राम भार वर्ग और ग्रीकोरोमन के 60, 67, 77 और 82 किलोग्राम भार वर्ग के क्वालीफिकेशन और रेपचेज राउंड होंगे। इसी अवधि में महिलाओं के 50 और 55 किलोग्राम भार वर्ग के क्वालिफिकेशन और रेपचेज मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ अपराह्न 3.30 बजे होगा। तदुपरांत फ्री स्टाइल में 65, 74 और 92 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवानों का वेरिफिकेशन होगा।

इसी प्रकार पहलवानों का वेरिफिकेशन होगा। अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक फ्री स्टाइल, ग्रीकोरोमन और महिला वर्ग के फाइनल राउंड के मुकाबले होंगे। फाइनल राउंड के पूरा होते ही विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

अभ्यास में दो अलग मैट पर खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी पहलवानों ने अभ्यास वातानुकूलित हाल में दो अलग-अलग मैट पर किया। स्टूडेंट एक्टीविटी सेंटर के प्रथम तल पर प्रैक्टिस मैट लगाया गया है जबकि ग्राउंड फ्लोर पर लगे दो मैट पर देश भर के विश्वविद्यालयों से आए पहलवान पदक के लिए अपना दमखम दिखाएंगे। यह हाल भी पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। यहां रोशनी के मुक्कमल इंतजाम किए गए हैं।

गुरु नानकदेव एवं महर्षि दयानंद विवि का 16-16 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल

गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के 16-16 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल आईआईटी बीएचयू में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कुश्ती मुकाबले में हिस्सा ले रहा है। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा का 13 और गुरु काशी विश्वविद्यालय व पंजाब विश्वविद्यालय का 10-10 खिलाड़ियों का दूसरा सबसे बड़ा दल है। इस प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय व शिवाजी विश्वविद्यालय के नौ, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ और राष्ट्रसंत तुकाड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के आठ खिलाड़ियों का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन हुआ है। इसी प्रकार सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय एमएस के सात, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, ओम प्रकाश जोगिंदर सिंह विश्वविद्यालय चुरु और पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला के पांच-पांच, चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय, देशभगत विश्वविद्यालय, गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी हिसार एवं सिंघानिया विश्वविद्यालय के 04-04, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी , बीर तिकेंद्रजीत विश्वविद्यालय, चंडीगण विश्वविद्यालय, देवी आहिल्या विश्वविद्यालय, डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, गुरुग्राम विश्वविद्यालय, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर सोनापुर विश्वविद्यालय, रानी चनम्मा विश्वविद्यालय व संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय, पंजाब का तीन तीन खिलाड़ियों का दल यहां प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती पेश करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात

Updated On 26 May 2023 9:53 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story