बरवा अड्डा में ठनका की चपेट में आकर मां - बेटी की मौत

धनबाद, 26 मई (हि. स.)। धनबाद में शुक्रवार की दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत स्थित बिहोचिया गांव की है।
बताया जाता है कि मां-बेटी सब्जी बागान से काम कर घर लौट रही थी, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए मा-बेटी एक झोपड़ीनुमा मकान में रुक में रुक गई। इसी दौरान वहां वज्रपात हुआ। इसके चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
घटना के बाद बरवाअड्डा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शवो को कब्जे में लेकर धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएनएमसीएच) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना में मारे गए दोनो की पहचान बिहेचिया गांव निवासी शांति देवी (45) और उसी की बेटी रिंकी कुमारी (19) के रूप में कई गई है।
हिंदुस्थान समाचार/राहुल झा
