✕
मप्रः नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिए समुचित सुरक्षा के निर्देश
By Agency FeedPublished on 26 May 2023 4:16 PM GMT

x
भोपाल, 26 मई (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने शुक्रवार को नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिये आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश संबंधित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिये हैं। गौरतलब है कि 13 नगरीय निकायों में एक-एक पार्षद पद के लिये 13 जून को मतदान और 16 जून को मतगणना होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में अस्त्र-शस्त्रों पर प्रतिबंध तथा विस्फोटक पदार्थों की सघन चैकिंग, असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ और मतदान के दिन वाहनों की सघन चेकिंग सुनिश्चित करें। साथ ही चुनावों के लिये सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं हो। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बल तैनात करने के अतिरिक्त प्रत्येक थाना स्तर पर आरक्षित बल भी रखा जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Agency Feed
Next Story