लखनऊ के कैसरबाग स्थित महाविद्यालय में शुक्रवार को हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

लखनऊ, 26 मई ( हि.स़. )। लखनऊ के नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा तनु अवस्थी, बी.एससी तृतीय वर्ष की रिचा अवस्थी व बी.कॉम. तृतीय वर्ष की छात्रा सुरूचि सिंह ने अपने-अपने विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का मुख्य पुरस्कार मोना चन्द्रावती अवार्ड प्राप्त किया । इसमें भी तनु अवस्थी ने पांच मेडेल व सभी विषयों में सर्वोत्तम अंक हासिल कर अपने शिक्षकाें व अभिभावकों का गौरव बढ़ाया है।

कैसरबाग स्थित महाविद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव ‘नवोदय-2023’ आयोजित हुआ। इस मौके पर विभिन्न विषयों में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि इंडियन ओवरसीज़ बैंक के चीफ रीजनल मैनेज़र संजय किशोर, क्षेत्रीय विधायक रविदास मेहरोत्रा ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की अध्यक्षा सुमन पुरी, प्रबन्धक नीरज़ पाठक, लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने महाविद्यालय गीत को प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उसके बाद पुरस्कार वितरण शुरू हुआं। डॉ. आशा गुप्ता मेमोरियल अवार्ड एम. ए. एम.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा रितु रावत, औरएम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता कुशवाहा को प्रदान किया गया। सुधा प्रकाश मेमोरियल स्कॉलरशिप बी.एससी तृतीय वर्ष की छात्रा स्वाति वर्मा, एवंबी.ए. तृतीय वर्ष प्रांजलि गौतम को दी गई।

इसके अलावा महाविद्यालय के प्रत्येक विषय में प्रत्येक वर्ष में सर्वाेच्च अंक पाने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष प्रथम बार अनिल कुमार अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक पाने वाली बी.ए. तृतीय वर्ष छात्रा तनु अवस्थी को दिया गया। प्रो. वन्दना उप्रेती ने राजनीति शास्त्र में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा को पुरस्कृत किया। वहीं प्रो. विभा अग्निहोत्री ने मानवशास्त्र विषय में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा संध्या राज रावत को सर्वाेच्च अंक पाने पर पुस्कृत किया। यह पुरस्कार प्रो. विभा की माता जी स्व. संतोषा देवी की याद में प्रत्येक वर्ष मानव शास्त्र में सर्वोत्तम अंक पाने वाली छात्रा को दिया जाता है।

बेस्ट एन.सी.सी.कैडेट और बेस्ट एन.एस. एस. के स्वयंसेवकों, प्रॉक्टोरियल बोर्ड व बेस्ट प्लेयर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वाेच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए पुरस्कार स्वरूप समस्त छात्राओं को ट्रॉफी, धनराशि एवं प्रमाण पत्र दिए गये। प्रबन्धक नीरज पाठक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में अन्य महाविद्यालयों से आए प्राचार्यगण शिक्षक व कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / शैलेंद्र मिश्रा/बृजनंदन

Updated On 26 May 2023 8:47 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story