देवरिया, 26 मई ( हि. स. ) । देवरिया नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के पश्चात शासन द्वारा जारी निर्देश पर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद देवरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पालिका प्रशासन द्वारा टाउन हाल स्थित देवरिया क्लब में आयोजित शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ,सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी,सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम,जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी,जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह,विधायक शलभ मणि,विधायक सुरेन्द्र चौरसिया रहे।

शपथग्रहण कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा नामित उपजिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष अलका सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसके बाद अलका सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों ने जनपद में हुए निकाय चुनाव अप्रत्याशित सफलता हासिल किया है । नगर पालिका परिषद देवरिया सहित जिले की नगर पंचायतों की जनता ने जो भरोसा भारतीय जनता पार्टी पर जताया है उसे सभी निर्वाचित सभासदों के सहयोग से पालिका अध्यक्षा पूरा करेंगी और नगर के सभी अधूरे विकास पूरा होगा।

देवरिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की लगातार तीसरी बार शपथग्रहण के पश्चात पालिका अध्यक्षा अलका सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर पालिका परिक्षेत्र का विकास कार्यकाल का मुख्य उद्देश्य होगा, नगर क्षेत्र की सड़कों, नालियों को बरसात से पूर्व ठीक कर लिया जाएगा । पालिका क्षेत्र के नये वार्डों में जिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है उन्हें अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित सिंह बब्लू, त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी,सदर प्रमुख पवन कुमार जायसवाल पिंटू , महेंद्र यादव,विजय कुमार दूबे,अनिरुद्ध मिश्रा,मारकंडेय शाही,विजय बहादुर दूबे,विशम्भर मिश्रा,बलराम उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष अजय दुबे, गंगा कुशवाहा, अभिजीत उपाध्याय उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन

Updated On 26 May 2023 8:40 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story