ओलावृष्टि के कारण बागवानी क्षेत्र से जुड़े किसानों को पहुंचा भारी नुकसान

मीरा साहिब, 26 मई (हि.स.)। मीरा साहिब क्षेत्र में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि के कारण खेतों में लगाई गई सब्जियां एवं पशुओं का चारा पूरी तरह से नष्ट हो गया है।
शुक्रवार को किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि नष्ट हुई फसलों का किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। मीरा साहिब क्षेत्र के गांव खवासका के किसान सुभाष चंद्र, किसान नेता सुभाष दसगोत्रा आदि ने बताया कि गत दिवस मीरा साहिब तथा आसपास के क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई सब्जियां तथा पशुओं के चारे को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे किसानों की कमर टूट गई है।
उन्होंने कहा कि बारिश से किसानों को राहत मिली है लेकिन ओलावृष्टि ने फसल को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि के कारण बागवानी क्षेत्र से जुड़े हुए किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचा हैं। उन्होंने बताया कि तरबूज के साथ-साथ अन्य फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान
