उन्नाव 26 मई (हि. स.)। जिले की एक नगर पालिका व 14 नगर पंचायतों में नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सदस्यों ने शुक्रवार को पद की शपथ ली। प्रशासन की ओर से नामित अधिकारियों ने शपथ दिलाई। इसके साथ ही निकायों की सरकार अब अस्तित्व में आ गई है।

नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन रामजी गुप्ता को एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कस्बा स्थित एक विद्यालय प्रांगण में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद चेयरमैन ने निर्वाचित 25 सभासदों को शपथ दिलाई। चेयरमैन रामजी गुप्ता ने कहा कि कस्बे की जलभराव समस्या को बरसात से पूर्व हल कराया जाएगा। सुधीर कुमार मिश्रा सद्दू, अर्जुन लाल दिवाकर, रामकिशोर मिश्रा, धीरेंद्र कुमार शुक्ला, पुरुषोत्तम बाजपेई, दामोदर दास गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश कुमार, गिरीश चंद्र शुक्ला, पंकज गुप्ता व संजीव बाजपेई आदि मौजूद रहे।

नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूबी खातून के साथ सभी सदस्यों पुष्पा देवी, नेहा, मनोज कुशवाहा, विल्कीस, शेख अजहरुद्दीन, मो जब्बार, शुएब, शहजाद अली, मोनिस और मंतशा आदि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर, अध्यक्ष पति हाजी सलीम कुरैशी, कामिल कुरैशी आदि मौजूद रहे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में दूरदराज से आए लोगों को पानी तक नसीब नहीं हो सका। कार्यक्रम में लड्डू का न बंटना चर्चा का विषय बना रहा।

नगर पंचायत न्योतनी चेयरमैन ओमप्रकाश कनौजिया व दस सदस्य और मोहान में अध्यक्ष समरजीत यादव व दस सभासदों को एसडीएम देवेंद्र प्रताप ने शपथ दिलाई। सभी ने भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने के साथ सद्भावपूर्वक और निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली।

इस अवसर पर न्योतनी के अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार, मोहान ईओ संतोष चौधरी, सोनू सिंह, हरिप्रकाश सिंह व संदीप निगम आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेनू गुप्ता सहित 17 सदस्यों को एसडीएम अतुल कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अध्यक्ष ने कहा कि जनता से किए गए वादों को पूरा करके कस्बे का चहुंमुखी विकास कराऊंगी। नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिथलेश कुमार जायसवाल सहित सभासद राधेश्याम बाजपेयी, पवन पांडेय, मो. आरिफ, कुलदीप शुक्ल, श्यामानुज पांडेय, नफीस, शीबा, मंजू, प्रीती व अर्निका गौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधायक श्रीकांत कटियार, भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार व क्षेत्रीय उपाध्याक्ष राजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ऊगू के नगर पंचायत कार्यालय में सफीपुर एसडीएम शिवेंद्र वर्मा ने अध्यक्ष अनीता सहित सभासद हर्ष शुक्ला, कुषमा देवी, गीता पांडेय, सत्येंद्र निर्मल, ममता, देशराज, राजेश, दीपिका, अनुराग व नितिन पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी और सभी दस सभासदों दिव्या सिंह, मोईनुद्रदीन, आशू मिश्रा, रितुराज गुप्ता, सुनीता, मैकी, मुन्नालाल, संतोषी राजपूत, आशीष गुप्ता व बांकेलाल को हसनगंज के न्यायिक एसडीएम राम देव निषाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने कहा कि जो गलतियां पिछले पांच साल में हुई हैं वह दोबारा नहीं होगी। कहा कि लोग किसी भी शिकायत पर सीधे उनसे मिले। इसके लिए किसी बिचौलिए की आवश्यकता नहीं है। कहा कि पांच साल में कस्बे को आदर्श नगर बनाने का प्रयास किया जाएगा। रेसू तिवारी, मनोज पांडे, पवन शर्मा, अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।

हसनगंज एसडीएम देवेंद्र प्रताप ने रसूलाबाद में चेयरमैन शगुफ्ता परवीन को शपथ दिलाई। सफीपुर एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा ने सफीपुर अध्यक्ष गरिमा बाजपेई को शपथ दिलाई। यहां चेयरमैन ने 15 वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई। ईओ रामचंद्र मौर्य, कानपुर से आए हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, चेयरमैन पति सौरभ बाजपेई व दिवाकर द्विवेदी मौजूद रहे। शाम चार बजे नगर पंचायत कुरसठ में एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा ने चेयरमैन अब्दुल रईस उर्फ मुन्ना खां को शपथ दिलाई। साथ ही सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की। नगर पंचायत भगवंतनगर के आरआरबीएन इंटर कॉलेज में एसडीएम रनवीर सिंह ने अध्यक्ष आशीष शुक्ला उर्फ रिंकू सहित निर्वाचित सदस्यों कृष्णावती, गीता देवी, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, पुष्पा देवी, सुभाष चंद्र, अर्पित दुबे, मंजू देवी तथा अमित कुमार को शपथ दिलाई। इस मौके पर परिमल शुक्ला, पवन पासवान, योगेश बाजपेई, प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, अधिशासी अधिकारी कृष्णानंद पाठक व गोविंद नारायण शुक्ला आदि मौजूद रहे।

नगर पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक सेठ सहित दस सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। एसडीएम पुरवा अतुल कुमार ने शपथ दिलाई। अध्यक्ष ने कहा कि वह जनता की मूलभूत समस्याओं का जल्द निस्तारण कराएंगे। मौरावां को आदर्श नगर पंचायत बनाएंगे। इस दौरान विधायक अनिल सिंह व ईओ कृष्णानंद पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरुण कुमार दीक्षित/बृजनंदन

Updated On 26 May 2023 8:32 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story