आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों लाट मंडल गिरफ्तार

कामरूप (असम), 26 मई (हि.स.)। राज्य की सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय टीम ने कामरूप (ग्रामीण) जिले के हाजो राजस्व सर्किल कार्यालय के लाट मंडल (लेखपाल) उत्पल केमप्राई को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार लोक सेवक केमप्राई ने जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने की शिकायत राज्य के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय से संपर्क किया। इस पर शुक्रवार को सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी निदेशालय की टीम ने जाल बिछाकर हाजो राजस्व मंडल कार्यालय में रिश्वत लेते लाट मंडल उत्पल केमप्राई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने शिकायतकर्ता से लिए गए रिश्वत के आठ हजार रुपये भी उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया। इस संबंध में एसीबी थाने में केस दर्ज किया गया। इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील
