पलामू, 26 मई (हि.स.)। उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगा। इसमें जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने सभी की समस्याओं को सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
शहर के जेलहाता के ललिता शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि उसके पेट में काफी लंबे समय से गांठ की बीमारी है। इलाज में काफी अधिक पैसे खर्च हो गए हैं। अब वह आगे इलाज कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। उन्होंने उपायुक्त से आर्थिक मदद का अनुरोध किया। उपायुक्त ने रेड क्रॉस के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को 20 हजार रुपये की मदद की। चैनपुर से आये धर्मदेव तिवारी ने रैयती जमीन पर एनआरईपी अंतर्गत बन रहे सड़क निर्माण पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
इसी तरह अन्य फरियादियों ने जमीन विवाद, मुआवजा, राशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार, स्वास्थ्य अनुदान, नियोजन आदि संबंधित आवेदन दिए और निदान का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
