—संयुक्त शोध व प्रसार गतिविधियों को मिलेगी उड़ान

वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) तथा आईसीएआर-भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान संस्थान ने संयुक्त शोध व प्रसार गतिविधियों को उड़ान देने के लिए शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । विवि के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह तथा अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. टी. के. बेहरा ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए व समझौते का आदान प्रदान किया। समझौते के अन्तर्गत कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों को आईसीएआर-आईआईवीआर के वैज्ञानिकों के साथ शोध कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। इसी प्रकार आईसीएआर-आईआईवीआर के वैज्ञानिकों को कृषि, व्यावसायिक विकास और गुणवत्ता अनुसंधान एवं प्रकाशनों के लिए कृषि विज्ञान संस्थान के संकाय सदस्यों के साथ संयुक्त अनुसंधान, क्षमता निर्माण एवं विकास का मौका मिलेगा। इसके अलावा, विश्वविद्यालय और आईसीएआर-आईआईवीआर दोनों संयुक्त रूप से खेतों और किसान परिवारों के विकास के लिए काम करेंगे। प्रसार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कल्याण घडेई ने विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सैकत माजी के सहयोग से इस एमओयू की प्रक्रिया को पूरा कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

Updated On 26 May 2023 8:01 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story