जयपुर, 26 मई (हि.स.)। आवा सप्त शक्ति कमांड के तत्वावधान में दो दिन तक रॉयल ललित जयपुर में प्रिंसिपल कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। कॉन्क्लेव में दक्षिण पश्चिमी कमान के 12 आर्मी पब्लिक स्कूल और 18 आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आवा सप्त शक्ति कमान की क्षेत्रीय अध्यक्ष शकुथला राजू द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। जिसके बाद दक्षिण पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल ए. अरुण ने एक व्यावहारिक उद्घाटन भाषण दिया। लेफ्टिनेंट जनरल अरुण द्वारा फ्यूचर कंस्ट्रक्ट-सेशन ऑन चेंज इम्प्लीमेंटेशन शीर्षक वाले उद्घाटन सत्र ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दक्षिणी पश्चिमी कमांड रूपा अरुण द्वारा दो दिवसीय स्थायी सत्र का संचालन किया गया। पहले दिन चार आकर्षक सत्र एनईपी 2020 के साथ बिल्डिंग फाउंडेशन, शिक्षा का कौशल-ब्लूम्स टैक्सोनॉमी पार्ट 1 और 2 शिक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करते हुए आयोजित किए गए । कॉन्क्लेव का दूसरा दिन रूपा अरुण की अंतर्दृष्टि का सिलसिला था। जिसमें टीच - हाउ टू लर्न, एलिमेंट्स ऑफ लर्निंग-एक्टिवेट, श्मेजर लेस, एसेस श्तुलना के पीछे के पैरामीटर और वन सोसाइटी- समावेशी समाज शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

Updated On 26 May 2023 8:01 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story