कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा कार्यसमिति की ली बैठक

सोमेश्वर, 26 मई (हि.स.)। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री व विधायक रेखा आर्या ने विधानसभा कार्यसमिति की बैठक ली। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व वंदेमातरम् के साथ किया गया।बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ महा जनसंपर्क अभियान को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम के तहत लोकसभा, विधानसभा और मंडल स्तर पर होने वाले अनेकों कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
मंत्री रेखा आर्या ने कार्यसमिति बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह बदलते भारत में सहयोगी की भूमिका में आगे आएं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले ''विशेष जनसंपर्क अभियान'' के तहत केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद जोशी
/वीरेन्द्र
