पलामू, 26 मई (हि.स.)। तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया. 24 से 26 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिले के पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, आरक्षी समेत कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर पलामू जिला ओवरऑल चैंपियन बना. लातेहार के पुलिस अवर निरीक्षक सरज कुमार ने ओवरऑल चैंपियन में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सरज कुमार अंगुलांक, लिफ्टिंग पैकिंग एवं फॉरवर्डिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. गढ़वा के हित नारायण महतो को फोटोग्राफी में प्रथम स्थान मिला. पलामू के अभिषेक किशोर को कंप्यूटर साक्षरता में प्रथम स्थान और पलामू के ही रोहित कुमार कालिंदी को विज्ञान में प्रथम स्थान मिला. पलामू के पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोद्दार ने मेडिको लीगल एवं क्राइम इन्वेस्टिगेशन, लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान विधि विज्ञान, मेडिकोलीगल, क्राइम इन्वेस्टिगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट, फोटोग्राफी, अंगुलांक, लिफ्टिंग पैकिंग एवं फॉरवर्डिंग विषयों पर लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ी भाग लिया.

मौके पर आईजी ने कहा कि पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस अनुसंधान में वैज्ञानिक सहायता के लिए परीक्षण में दक्ष बनाना है. यह वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग कर अपराधियों को न्याय दिलाने में एक महत्वपूर्ण पहलू रखती है.

प्रतियोगिता में मुख्य परीक्षक के रूप में अपराध अनुसंधान विभाग रांची के राजकीय अंगुलांक परीक्षक संतोष सुधाकर, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक डॉ लवकुश, राजकीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार कुशवाहा, अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय रांची के असित कुमार मोदी, फोटो ब्यूरो अपराध अनुसंधान विभाग रांची के दिलीप कुमार महतो आदि शामिल थे.

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

Updated On 26 May 2023 7:46 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story