रुद्रप्रयाग, 26 मई (हि.स.)। केदारनाथ धाम आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ सुथरा माहौल देकर उन्हें दर्शन करवाये जा रहे हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं सुलभ इंटरनेशनल को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।

नगर पंचायत केदारनाथ की ओर से शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर परिसर से गोल चबूतरे तक सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान क्षेत्र के आस-पास से लगभग 50 किलो अपशिष्ट एकत्र किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) दीपक गोस्वामी, सुपरवाइजर मुकेश कुमार तथा नगर पंचायत के अन्य पर्यावरण मित्र और सुलभ इंटरनेशनल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

दूसरी ओर केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे तीर्थयात्री यहां से अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि कपाट खुलने से लेकर अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 53276 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है। शुक्रवार को 35 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया, जबकि अब तक 1432 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/वीरेन्द्र

Updated On 26 May 2023 7:22 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story