पदमश्री नेक राम शर्मा ने मोटे अनाज को लेकर किसानों को दी टिप्स

मंडी, 26 मई (हि.स.)। विकास खंड सदर मंडी में शुक्रवार को परंपरागत अनाज पर आधारित एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। ईडीआई मेंटर अवनीश मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में पदमश्री नेक राम शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। उन्होंने गांव से आई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पुरानी पद्धति से परंपरागत खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही जहर मुक्त खेती से होने वाले फायदों के बारे में भी विस्तार से बताया।
सदर विकास खंड अधिकारी चेत राम ने इस मौके पर पदमश्री नेक राम शर्मा का स्वागत किया व उनका अभिनंदन भी किया। इस मौके पर लाइन विभाग उद्यान विकास अधिकारी प्रेम सिंह, कृषि विकास अधिकारी व आत्मा परियोजना से थान सिंह ठाकुर आदि ने किसानों को प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।
शिविर का संचालन ईडी मेंटर अवनीश मिश्रा ने किया जबकि इसमें एलएसईओ सुमन शर्मा, एमई एनएफ राकेश गौतम , एसी रीता देवी, एमआईएस चंद्रमणी ठाकुर सहित ग्रामीण विकास से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे
हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील
