हिसार, 26 मई (हि.स.)। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ढेहर का बालाजी-तिरूपति-ढेहर का बालाजी स्पेशल रेल सेवा का हिसार तक एवं ढेहर का बालाजी-साइनगर शिरडी-ढेहर का बालाजी स्पेशल रेल सेवा का बीकानेर तक विस्तार करने का निर्णय लिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने शुक्रवार को बताया कि नए निर्णय के बाद ढेहर का बालाजी-तिरूपति-ढेहर का बालाजी स्पेशल रेल सेवा का हिसार तक विस्तार रहेगा। गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा तीन जून से हिसार से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान कर सोमवार को सुबह नौ बजे तिरूपति पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09716, तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 6 जून से तिरूपति से प्रत्येक मंगलवार को 16 बजे रवाना होकर गुरूवार को जयपुर स्टेशन पर 05.45 बजे आगमन व 05.55 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे हिसार पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ढेहर का बालाजी- शिरडी-ढेहर का बालाजी स्पेशल रेलसेवा का बीकानेर का विस्तार किया गया है।

इसके तहत गाडी संख्या 09739, बीकानेर-साईनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा दो जून से बीकानेर से प्रत्येक शुक्रवार को 13.40 बजे रवाना होकर ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 21.17 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 20.30 बजे साई नगर शिरड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09740, शिरडी-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा चार जून से शिरडी से प्रत्येक रविवार को 07.25 बजे रवाना होकर सोमवार को ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 07.57 बजे आगमन एवं आठ बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

Updated On 26 May 2023 6:38 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story