फरीदाबाद, 26 मई (हि.स.)। डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा शहर में लोगों की सुरक्षा को लेकर पीसीआर,राइडर व नाका पुलिस टीम के साथ शुक्रवार मीटिंग लेकर तुरंत सूचना पर सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं।

डीसीपी बल्लभगढ़ के द्वारा अपने कार्यालय बल्लभगढ़ मिनी सचिवालय में जोन के सभी पीसीआर, राइडर व नाका पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा की। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए, ताकि शहर में आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस न हो। हर प्रकार की वारदातों से निजात व सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करें, ताकि होने वाले क्राइम में कमी लाई जा सके। अगर समस्या आपके लेवल की नहीं है, तो उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

Updated On 26 May 2023 6:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story