ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चार करोड व शहर के लिए एक करोड़ का बजट मंजूर

वीसी के जरिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने दी स्वीकृति

कैथल,26 मई (हि.स.)। शुक्रवार को लघु सचिवालय में होने वाली जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री संदीप सिंह नहीं पहुंचे। संदीप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की अध्यक्षता की और बजट को मंजूरी दी। इस मौके पर डीसी जगदीश शर्मा, जन प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को स्वीकृति किया गया। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि तय मापदंड अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। संबंधित विभाग इस राशि से गुणवत्तापरक विकास कार्य करना सुनिश्चित करें। एजैंडा में निहित प्रस्तावित बजट अलोकेशन के दृष्टिगत जिला के ग्रामीण क्षेत्र में 4 करोड़ 31 लाख 85 हजार रुपये खर्च होंगे। जिनमें एससी/एसपी कम्पोनेंट के तहत 1 करोड़ 80 लाख रुपये तथा सामान्य मद के तहत 2 करोड़ 51 लाख 85 हजार रुपये के स्वीकृत कार्यों को किया जाएगा, जिसमें से ढांड खंड में 51 लाख 76 हजार रुपये, गुहला खंड में 61 लाख 73 हजार रुपये, कैथल खंड में 1 करोड़ 5 लाख 35 हजार रुपये, कलायत खंड में 59 लाख 84 हजार रुपये, पूंडरी खंड में 68 लाख 18 हजार रुपये, राजौंद खंड में 44 लाख 82 हजार रुपये तथा सीवन खंड में 40 लाख 17 हजार रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई।

एजेंडा अनुसार मीटिंग में शहरी क्षेत्र के लिए कुल 1 करोड़ 39 लाख 79 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। जिनमें एससी/ एसपी कम्पोनेंट के तहत 58 लाख 27 हजार रुपये तथा सामान्य कम्पोनेंट के लिए 81 लाख 52 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान रहेगा। संदर्भित विषय को लेकर नगर पालिका के अनुसार खर्च अलोकेशन का जिक्र करें तो नगर पालिका चीका में 20 लाख 73 हजार रुपये, कैथल में 77 लाख 11 हजार रुपये, कलायत में 9 लाख 93 हजार रुपये, पूंडरी में 10 लाख 3 हजार रुपये, राजौंद में 9 लाख 28 हजार रुपये तथा नगर पालिका सीवन में 12 लाख 71 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

Updated On 26 May 2023 6:27 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story