धर्मशाला, 24 जुलाई (हि.स.)। राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री महाविद्यालय धर्मशाला में 26 जुलाई से सभी संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा। इच्छुक छात्र महाविद्यालय की वैबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राजेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय, धर्मशाला ने दाख़िला लेने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय अपने सम्बन्धित विषयों के कम्बीनेशन का पूर्ण ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बी.ए., बीएससी., बीकाॅम, बी.बी.ए., बायो टैक एवं बी.वाॅक. कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आरम्भ होगी। इच्छुक छात्र महाविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध सूची के आधार पर तीन विकल्पों का चयन कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से सावधानीपूर्वक विकल्प चुनने का आग्रह किया है, क्योंकि छात्र द्वारा चयनित प्रथम विषयों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र धर्मशाला महाविद्यालय की वैबसाइट देख सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
Updated On 22 March 2023 12:32 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story