श्रीराम मंदिर: नींव भराई का कार्य 15 सितम्बर तक पूरा करने का है लक्ष्य

अयोध्या, 04 अगस्त (हि. स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का कार्य तेजी से चल रहा है। एलएनटी ने मंदिर निर्माण के नींव में अब तक 24 लेयर का काम पूरा कर चुका है। नींव कुल 44 लेयर में भरी जानी है। नींव भराई का कार्य 15 सितम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को बताया कि मंदिर के नींव में 25 में लेयर का कार्य 2 अगस्त से प्रारंभ किया गया है। नींव में अभी 6 मीटर मोटी चट्टान और ढाली जायेगी। कुल 12 मीटर मोटी चट्टान नींव के रूप में जानी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 5 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभमि मंदिर के लिए भूमि पूजन कर निर्माण की कार्यारंभ शुरू कर दिया था। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन मधुरक भागवत के साथ पूरे देश से चुनिंदा लोगों को ही इस विशेष समारोह में बुलाया गया था।

सूत्रों की मानें तो ट्रस्ट का लक्ष्य 2023 तक भव्य मंदिर में रामलला को विराजमान करने का है। इसके लिए निर्माण कंपनी एलएनटी दिन रात कार्य करा रही है। कार्य तेजी के लिए ज्यादातर काम मशीनों का भी प्रयोग किया जा रहा है। नींव भराई का काम पूरा होते ही प्लिंथ में पत्थरों को बिछाने का काम शुरू होगा। जिसमें दो माह का समय लगेगा।

गौरतलब है कि नींव भराई होने के बाद धरातल से फर्श को साढ़े सोलह फुट ऊपर ऊंचा उठाना है। इसको ऊंचा उठाने का काम मिर्जापुर के पत्थरों से किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय

Updated On 22 March 2023 12:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story