कुल्लू, 30 जुलाई (हि.स.)। जनजातीय क्षेत्र लाहौल - स्पीति में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अभी भी करीब 221 पर्यटक इन वादियों में फंसे हुए हैं जिन्हें प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिए हैं । हालांकि जिला प्रशासन द्वारा उनको हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन जब तक पर्यटक सुरक्षित अपने घर नहीं पहुंच जाते उस समय तक परिवार के लोगों की परेशानी समाप्त नहीं होगी।

पुलिस अधीक्षक लाहौल - स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बादल फटने के कारण पर्यटक अलग - अलग स्थानों में फंसे हुए थे। 221 पर्यटकों को रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उनके रहने व भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। आज हैलीकाप्टर मिलने पर इन पर्यटकों को वाहर निकाला जाना है।

लाहौल स्पीति में प्रशासन व बीआरओ बाधित हुए सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है लेकिन मौसम बिगड़ा हुआ है व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हो रही है जिसकारण निर्माण कार्य को गति देने में परेशानी सामने आ रही है।

लाहौल - स्पीति जिला के त्रिलोकीनाथ, उदयपुर, थिरोट व जाहलमा सहित अन्य क्षेत्रों में 221 पर्यटक फंसे हुए हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या कुल्लू जिला की है कुल्लू के 106 लोग अलग - अलग जगह फंसे हुए हैं। इनमें मंडी के 51, चंबा 12, बिलासपुर नौ सहित अन्य जिला के शामिल हैं। पंजाब के 13,दिल्ली के चार, उड़ीसा के तीन सहित अन्य राज्यों के लोग शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Updated On 18 May 2023 6:15 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story