धर्मशाला, 25 जुलाई (हि.स.)। धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि खेल नगरी धर्मशाला के नरवाणा में क्षेत्र का पहला खेल पार्क बनाया जाएगा। जिसमें मैदान, ओपन एयर जिम, बैडमिंटन कोर्ट संग अन्य खेलों के लिए भी सुविधा रहेगी। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत नरवाणा पंचायत में युवाओं व पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नैहरिया ने यह घोषणा की। नैहरिया ने कहा कि विधायक निधि सहित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से बजट का प्रावधान कर खेल पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों व 50 से अधिक युवाओं ने विधायक से पंचायत में खाली जमीन पर खेल मैदान सहित अन्य खेलों के लिए व्यवस्था व उपकरण उपलब्ध करवाने की बात रखी। विधायक ने पंचायत की जमीन का मौके पर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने खेल नगरी धर्मशाला का पहला खेल पार्क बनाने का ऐलान कर दिया है। विधायक ने कहा कि खेल पार्क में मात्र एक खेल को ही तव्वजो नहीं दी जाएगी। इसमें मैदान में रनिगं, कबड्डी, खो-खो, बैंडमिंटन सहित गांव के युवाओं की दिलचस्पी के तहत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। विशाल नैहरिया ने कहा कि खेल नगरी धर्मशाला के नरवाणा में क्षेत्र का पहला खेल पार्क बनाया जाएगा। जिसमें मैदान, ओपन एयर जिम, बैडमिंटन कोर्ट संग अन्य खेलों के लिए भी सुविधा रहेगी। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत नरवाणा पंचायत में युवाओं व पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नैहरिया ने यह घोषणा की। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
Updated On 22 March 2023 12:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story