धर्मशाला, 27 जुलाई (हि.स.)। कोरोना काल के चलते पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने इस बार अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाया। जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को बाली ने बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा और चामुंडा मंदिर पंहुचकर मां के चरणों में नतमस्तक हो पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बाल मेला रद्द किए जाने के पश्चात इस बार जीएस बाली का जन्मदिन युवा वर्ग के नाम रहा। रक्तदान शिविर में जहां युवा वर्ग द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए भीड़ उमड़ी, वहीं विधानसभा क्षेत्र के 110 बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा युवा वर्ग को वालीबॉल की किट मुहैया करवाई गई। वहीं ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा, सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां तथा बाबा बडोह अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांटे। उधर जीएस बाली को जन्मदिन की बधाई देने के लिए विप्लव ठाकुर, राजेंद्र राणा तथा अन्य राजनीतिक नेताओं के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति तथा दूर दराज से पार्टी कार्यकर्ता सहित पहुंचे। जीएस बाली को बधाई देने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर बधाई दी। इस मौके पर बाली ने कहा कि बच्चों के नाम समर्पित किया जाने वाले जन्मदिन के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन कोविड-19 नियमों के मद्देनजर इस बार इसे रद्द किया गया है। विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश के बच्चों को इस दिन का इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी आने के पश्चात अगले साल 27 जुलाई का इंतजार नहीं किया जाएगा लेकिन बीच में ही बच्चों के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
Updated On 22 March 2023 12:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story