कुल्लू, 27 जुलाई (हि.स.)। जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में हुई तेज बारिश के बाद हुए भू संखलन के कारण मनाली - लेह मार्ग बाधित हो गया है। पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण एन एच तीन हाइवे पर गिरे मलबे व पत्थरों को हटाना भी संभव नहीं है। भारी बारिश के कारण नाले व भागा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर सांय मनाली - लेह मार्ग पर स्थित साकाश में बारिश के बाद अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इस की जानकारी मिलते ही बीआरओ व पुलिस हरकत में आ गई व तुरन्त वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। इस दौरान दर्जनों पर्यटक मार्ग में फंस गए जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा लद्दाख की तरफ जाने वाले वाहनों को वापिस मनाली की तरफ भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ कर्नल के अनुसार 12 घण्टे तक मनाली - लेह मार्ग बाधित रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक बारिश रुक नहीं जाती व जलस्तर कम नहीं हो जाता उस समय तक मार्ग को खोलना संभव नहीं है। वर्मा ने कहा पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। मंगलवार दोपहर बाद हुई भारी बारिश के चलते लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि बारिश की वजह से उदयपुर से लेकर पांगी और काजा से केलांग के बीच भी बरसाती नालों में उफान से सड़क जगह-जगह बाधित हुई हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल सड़क बहाली तक पर्यटकों के अलावा अन्य सभी लोग पूरी एहतियात बरतें और सफर ना करें। बीआरओ सड़क की बहाली में जुट गया है। उन्होंने कहा कि रात को मनाली-लेह सड़क मार्ग पर भी यातायात बंद रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील
Updated On 22 March 2023 12:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story