अयोध्या, 28 जुलाई (हि.स.)। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को तेजी से विकसित करने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है। आपसी सहमति से विस्थापित हो रहे धरमपुर सहादत के 28 और निवासियों को जिला प्रशासन की ओर से ग्राम मिर्जापुर शमसुद्दीनपुर में आवास के लिए भूमि का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि राजकीय हवाई पट्टी को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने में धरमपुर सहादत के प्रभावित लोगों में से काफी संख्या में लोगों ने आपसी सहमति से अपनी जमीन बैनामा कर दिया है। अब तक लगभग 25 एकड़ जमीन तथा लगभग 60 लोगों द्वारा अपनी आवासीय भूमि का बैनामा किया जा चुका है। इनमें से आज 28 और परिवारों को आवासीय भूमि का आवंटन किया गया तथा उन्हें उसका प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बाकी बचे लोगों से भी इस योजना का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि पुनर्वासित परिवारों को आवासीय भूमि के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत आवास स्वीकृत कराने हेतु परियोजना निदेशक डूडा को निर्देशित किया गया है जो आज ही यहां से इससे सम्बंधित आवश्यक कागज व प्रमाण पत्रों को सम्बंधित परिवारों से प्राप्त कर शीघ्र आवास से सभी को लाभान्वित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये बताया कि अधिक से अधिक लोगों द्वारा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए अपनी भूमि का बैनामा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैनामे हेतु बची हुई भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अधिग्रहण का नोटीफिकेशन होने पर बैनामे से शेष जो खातेदार हैं, उन्हें मिलने वाले मुआवजे की राशि में बहुत ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि भू-अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम-2013 के तहत अधिग्रहण की कार्यवाही होने पर नियमानुसार सर्किल रेट का मात्र 02 गुना मुआवजा राशि ही देय होगी, जबकि इस समय राज्य सरकार द्वारा 04 गुना मुआवजा राशि बढ़ी हुई दर पर प्रदान की जा रही है। जिलाधिकारी ने बैनामा करने हेतु शेष बचे लोगों से अपील कि वे भी बैनामा करके सभी योजनाओं का लाभ लें। तथा कतिपय लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के अधीन होकर अपना नुकसान न कराएं। उन्होंने बताया कि श्रीराम एयरपोर्ट का टेण्डर फाइनल हो गया है, जल्द ही कार्य प्रारम्भ होगा। यह आने वाले समय में अयोध्या के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 19 लोगों को आवासीय पट्टा दिया जा चुका है। बुधवार को 28 लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया है। इस अवसर पर सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इन कालोनियों में सड़क, बिजली, पानी, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी तथा इसे एक आदर्श कालोनी के रूप में विकसित किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पवन
Updated On 22 March 2023 12:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story