ऊना, 1 अगस्त(हि.स.)। अगस्त माह शुरू होते ही जिला ऊना में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगाया है। जिसे अब तीसरी लहर का खतरा माना जा रहा है। पहली अगस्त रविवार को ऊना में कोरोना के नये मामलो का ग्राफ बढ़कर 11 पहुंच गया है। जबकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामले दहाई के अंक से नीचे ही आ रहे थे।

इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि उपमंडल बंगाणा के एक ही गांव के आठ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उपमंडल के गांव पनसाई में एक साथ आठ लोग रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजिटिव आए हैं। रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट में रैपिड एंटीजन में 10 तो आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिससे अब जिला में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 45 हो गई है। एक ही गांव में एक साथ आठ लोगों के पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

विभाग ने पॉजिटिव आए लोगों के कॉटैक्ट हिस्टरी को खंगालने का काम शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके कुछ शादी समारोह में शामिल हुए थे, जबकि कुछ लोगों की नालागढ़ की ट्रैवल हिस्टरी पाई गई है।

सीएमओ ऊना डा. रमन कुमार ने कहा कि बंदिशे हटते ही लोगों ने भी एहतियात बरतनी छोड़ दी है। जिससे अब फिर से कोरोना के केसों में बढ़ौतरी होना शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जिनको कोरोना के दोनो टीके भी लग गए हैं, वे भी मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Updated On 22 March 2023 12:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story