सीकर , 29 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार अपरान्ह तीन बजे सीकर के धोद स्थित सांगलिया धूणी के दर्शन किए। उन्होंने धूणी स्थान पर पहुंचकर धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास के सानिध्य में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।

गहलोत ने कहा कि सांगलिया धूणी धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र और अटूट विश्वास का प्रतीक है। आज भी लाखों लोग प्रसिद्ध संत खींवादास जी महाराज के बताए मार्ग पर चल रहे हैं।

इस दौरान गहलोत ने खींवादासजी महाराज की समाधि के दर्शन कर सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास जी महाराज तथा पीठ के प्रबंधकों से मुलाकात कर समाधि के इतिहास के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, धोद विधायक परसराम मोरदिया, खंडेला विधायक महादेव सिंह, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, बिसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिवभगवान नागा, संभागीय आयुक्त सीकर डॉ. मोहन लाल यादव, पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन/संदीप

Updated On 29 Sep 2023 8:15 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story